खेल

डेनमार्क ओपन: भारतीय शटलर्स का उम्दा खेल

ओदेसी | एजेंसी: डेनमार्क ओपन में बुधवार का दिन भारतीय शटलर्स के लिए अच्छा रहा. बुधवार को भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल, पुरुष खिलाड़ी गुरुसाई दत्त, पारूपल्ली कश्यप और अजय जयराम डेनमार्क ओपन के एकल मुकाबलों के दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे लेकिन महिला एकल में पीवी सिंधु को हार मिली है.

टूर्नामेंट की चौथी वरीय सायना ने बुधवार को बुल्गारिया की स्टेफानी स्टोएवा को 27 मिनट में 21-16 21-12 से हराया. दूसरी ओर, इसी वर्ग में सिंधु को जापान की एरिको हिरोसे के हाथों 21-19 22-20 से हार मिली. यह मुकाबला 50 मिनट चला.

पुरुष एकल में गुरुसाई ने हांगकांग के युन हू को 39 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17 21-14 से हराया जबकि कश्यप ने मलेशिया के डारेन लियू को पराजित किया. लियू ने चोट के कारण मैच बीच में छोड़ दिया. खेल रोके जाने तक कश्यप पहले गेम में 11-4 से आगे थे.

पुरुष एकल में ही जयराम ने उलटफेर करते हुए टूर्नामेंट के आठवीं वरीय थाईलैंड के बूनसाक पोनसाना को 32 मिनट में 21-11 21-14 से हराया.

महिला एकल में अरुं धति पंटावने को टूर्नामेंट की सर्वोच्च वरीय चीनी खिलाड़ी ली जुइरेई के हाथों 21-17, 21-15 से हार मिली. अरुं धति ने 32 मिनट तक ली की चुनौती का सामना किया. यह उनका साहसिक प्रदर्शन कहा जा सकता है.

पुरुष युगल में मनु अत्री और सुमित रेड्डी की जोड़ी को हार मिली. इस जोड़ी को जर्मनी के माइकल फुच्स और जोहानेस शोएटलर ने मात्र 29 मिनट में 21-14 21-14 से हराया.

error: Content is protected !!