राष्ट्र

नोटबंदी पर PM को दे अपनी राय

नई दिल्ली | संवाददाता: प्रधानमंत्री ने नोटबंदी पर जनता से सीधे राय मांगी है. देशभर में नोटबंदी के बाद उठ रहे सवालों के बाद तथा विपक्ष द्वारा संसद तथा सड़क पर हो रहे विरोध के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सीधे जनता से उनकी राय मांगी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से सुबह 11.25 बजे ट्वीट किया, “करंसी नोट्स के संबंध में लिये गए फैसले पर मैं आपका शुरुआती नजरिया जानना चाहता हूं। एनएम ऐप पर सर्वे में हिस्सा लें।” ऐप के सर्वे में हिस्सा लेने वालों से 10 सवाल पूछे जा रहे हैं। ये सवाल हैं :

1. नोटबंदी पर सरकार के फैसले पर आप क्‍या सोचते हैं?

2. क्‍या आपको लगता है कि भारत में कालाधन है?

3. क्‍या आपको लगता है कि भ्रष्‍टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ना चाहिये?

4. भ्रष्‍टाचार के खिलाफ सरकार के प्रयास पर क्‍या सोचते हैं?

5. नोटबंदी के फैसले पर आप क्‍या सोचते हैं?

6. क्‍या नोटबैन से आतंक पर लगाम लगेगी, नोटबंदी से भ्रष्‍टाचार, कालाधन और आतंक रुकेगा?

7. नोटबंदी के फैसले से उच्‍च शिक्षा, रियल एस्टेट आम आदमी तक पहुंच सकेगी?

8. नोटबंदी पर असुविधा को कितना महसूस किया?

9. भ्रष्‍टाचार के विरोधी अब इसके समर्थन में लड़ रहे हैं?

10. क्‍या आप कोई सुझाव शेयर करना चाहते हैं?

 

उपरोक्त ट्वीट से ऐप डाउनलोड कर आप भी उसमें भाग ले सकते हैं. नीचे नरेन्द्र मोदी ऐप का लिंक भी दिया जा रहा है-

http://www.narendramodi.in/downloadapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!