राष्ट्र

दिल्ली में भाजपा की सरकार नहीं

दिल्ली | समाचार डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनावों में सबसे ज्यादा सीटें हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि वह राज्य में सरकार बनाने के लिए पहल नहीं करेगी. दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात करने के बाद भाजपा विधायक दल के नेता हर्षवर्धन ने यह जानकारी दी.

हर्षवर्धन ने कहा, “सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते उप राज्यपाल ने हमें सरकार गठन के बारे में चर्चा के लिए आमंत्रित किया था. हमारे पर 32 विधायक हैं और सरकार बनाने के लिए आवश्यक 36 से 4 विधायक कम होने के कारण हम सरकार नहीं बना सकते.”

भाजपा नेता ने कहा कि यदि कोई दूसरी पार्टी सरकार बनाने या बहुमत जुटाने का प्रयास करती है तो उससे उनकी पार्टी को कोई ऐतराज नहीं होगा.

इससे पहले दिल्ली में दूसरी सबसे ज्यादा सीटें (28) हासिल करने वाली पाटी आम आदमी पार्टी (आप) पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि वह न तो किसी पार्टी को समर्थन देगी और न ही किसी पार्टी से समथन लेगी. भाजपा के इस फैसले के बाद अब दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.

error: Content is protected !!