चुनाव विशेषछत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर सीट पर फैसला जल्द: बघेल

कोरबा | अब्दुल असलम: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा है कि रायपुर सीट के प्रत्याशी के बारे में हाईकमान जल्द फैसला लेगी.

कोरबा में आयोजित कोरबा-कोरिया लोकसभा स्तरीय कांग्रेस जन सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष भुपेश बघेल मिडिया से बातचीत मे कहा कि रायपुर सीट के लिये हो रही टिकट के घमासान मे कोई गुटबाजी नही है.

सीएम डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधते हुये कहा रमन सिंह को कोई केंडिटेट नही मिल रहा था उन्हे ढ़ुढ़ के प्रत्याशी दिये हैं.भाजपा मे गुटबाजी बहुत अधिक है और खुलकर सामने आया..वही मरवाही विधायक अमित जोगी के सम्मेलन पर नही पहुचने के सवाल पर कहा कि अजीत जोगी महासमुंद से चुनाव लड रहे हैं.

इसी लिये सम्मेलन मे नही पहुचे,रमन सिंह डर चुके है इसी कारण कुछ कार्यकर्ताओ लालच देकर दबाव पूर्वक तोडने का प्रयास करने आरोप लगया हैं..भष्टाचार के मुद्दे पर रमन सिंह आरोप लगया कि इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक के मामले कारवाई करना भुल जाते है..

उन्होंने कहा कि वही मंत्री अजय चंदाकर के बचाव मे मुख्यमंत्री को उतना पड रहा हैं. उनहोंने एसपी पर दबाव बनाने का भी आरोप बघेल ने लगया हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!