पास-पड़ोस

दतिया में मौत का आंकड़ा 89 पार

दतिया | संवाददाता: मध्यप्रदेश के दतिया में मरने वालों की संख्या 89 पहुंच गई है.दतिया के विधायक और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. कई लोग ऐसे हैं, जिनका पता नहीं चल पा रहा है. इधर राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को डेढ़ लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.इसके अलावा राज्य सरकार ने मामले की न्यायिक जांच कराने की भी घोषणा की है.

चंबल रेंज के आईजी एसएम अफ़ज़ल और डीआईजी डीके आर्या मौके पर मौजूद हैं.बड़ी संख्या में घायलों को दतिया, भिंड और ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने माना कि सड़कों पर जाम के कारण घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने में काफी मुश्किल हुई है.

गौरतलब है कि दतिया से 55 किलोमीटर दूर स्थित रतनगढ़ माता मंदिर को जाने वाले पुल टूटने की अफवाह और पुलिस लाठीचार्ज के कारण भयावह भगदड़ मच गई. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग नदी में कूद गई. कुछ लोग भीड़ में कुचले गये, तो कुछ लोग पुलिस की लाठी से घायल हो गये.शुरुआती दौर में केवल 6 लोगों के मारे जाने की बात थी. लेकिन शाम होते-होते यह संख्या 89 तक पहुंच गई.

error: Content is protected !!