राष्ट्र

दूसरा कारगिल नहीं होगा: सेना प्रमुख

द्रास | समाचार डेस्क: सेना प्रमुख ने देश को आश्वस्त किया है कि दूसरा कारगिल नहीं होगा. विजय दिवस पर उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पाक सेना को फिर से कारगिल के समान घुसपैठ करने का मौका नहीं देगी. जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने शनिवार को कहा कि देश की सेना पाकिस्तान के साथ 1999 का कारगिल संघर्ष नहीं दोहराने देगी. विजय दिवस की 16वीं वर्षगांठ पर जनरल सुहाग ने कहा, “हम दूसरा कारगिल नहीं होने देंगे.” उन्होंने कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

कारगिल संघर्ष 1999 में पाकिस्तान की सेना के साथ हुआ था, जब वे सर्दियों में भारतीय सेना द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा से सटी ऊंचाई वाली चौकियों को छोड़कर आने के बाद देश की सीमा में घुसपैठ कर गए थे और इन चौकियों पर कब्जा कर लिया था.

बाद में भारतीय सेना ने उन्हें खदेड़ कर इन चौकियों को फिर से अपने नियंत्रण में ले लिया था. तब से हर साल इस दिन विजय दिवस मनाया जाता है. इस अभियान के दौरान सैकड़ों भारतीय जवानों की जान गई थी.

error: Content is protected !!