चुनाव विशेषराष्ट्र

मोदी के खिलाफ एफआईआर हो: कांग्रेस

नई दिल्ली | एजेंसी: कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी, भाजपा कार्यकर्ताओं और कुछ न्यूज़ चैनलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

कांग्रेस ने वाराणसी में नामांकन दर्ज करने से पहले रोड शो के प्रसारण को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना है.

वाणिज्य मंत्री एवं कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा है कि मोदी, भाजपा कार्यकर्ताओं और टीवी चैनलों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाना चाहिए.

शर्मा ने कहा, “चुनाव की पवित्रता और चुनाव प्रक्रिया का उल्लंघन किया गया है. जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 126 के तहत मतदान के दिन किसी तरह का प्रदर्शन या प्रचार नहीं किया जा सकता.”

उन्होंने दावा किया कि भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने जिस दिन 117 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कराए जा रहे थे उस दिन रोड शो कर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!