छत्तीसगढ़सरगुजा

छत्तीसगढ़: शहर में घुसे उत्पाती हाथी

अंबिकापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के शहरों में अब हाथियों ने धावा बोलना शुरु कर दिया है. बुधवार की सुबह के करीब 4 बजे 11 हाथियों का उत्पाती झुंड अंबिकापुर शहर में घुस आया. खैरियत यह रही कि हाथियों का झुंड होलीक्रास स्कूल के सामने मिशन बाड़ी में ही विचरण करता रहा.

हाथियों के शहर में घुस आने से सनसनी फैल गई. किसी अनहोनी को टालने के लिये स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी का एलान कर दिया गया. दरअसल, 11 हाथियों के इसी दल ने सरगुजा में दर्जनभर लोगों को कुचलकर मार डाला है.

हाथियों के विशेषज्ञ अमलेंदु मिश्रा का इस बारे में कहना है कि इसके लिये हम स्वंय जिम्मेदार हैं. हमने हाथियों के आने-जाने के नैसर्गिक मार्गो को रोक दिया है. इसी कारण से वे जहां पा रहें हैं वहीं जा रहें हैं.

गौरतलब है कि शहर में हाथियों के प्रवेश की खबर वन विभाग को नहीं थी. एक अखबार के संवाददाता ने फोन करके इसकी जानकारी अंबिकापुर कलेक्टर को दी. उसके बाद वन विभाग तथा पुलिस का अमला वहां पहुंचा.

One thought on “छत्तीसगढ़: शहर में घुसे उत्पाती हाथी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!