छत्तीसगढ़

सब्जियों की कीमत में उछाल

रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से टमाटर की कीमत में वृद्धि जारी है. सात दिनों में टमाटर की कीमतों में करीब 30 रुपये प्रति किलो की तेजी आ गई है. टमाटर यहां 65 रुपये प्रति किलो बिकने लगा है. टमाटर की कीमत में हुई वृद्धि ने लगभग ढाई साल पहले जनवरी 2012 में हुई वृद्धि की याद दिला दी, जब टमाटर 60 रुपये किलोग्राम के पार पहुंच गया था.

स्थानीय बाजार में जहां बुधवार शाम टमाटर का भाव 60 रुपये किलोग्राम रहा, वहीं गुरुवार सुबह से 65 रुपये किलोग्राम हो गया. दूसरी ओर, प्याज की थोक कीमत भी एक दिन पहले की अपेक्षा 300 रुपये प्रति क्विंटल हो गई.

राजधानी के स्थानीय शास्त्री बाजार, आमापारा, टिकरापारा बाजार में टमाटर 60-65 रुपये, गोभी 50 रुपये, पत्ता गोभी 25 रुपये, कुंदरू 20 रुपये, कोचई 30 रुपये, लौकी 10-15 रुपये, बैंगन 15 रुपये, शिमला मिर्च 70 रुपये तथा धनिया 130 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है. सब्जी कारोबारियों का कहना है कि टमाटर की तेजी का कारण ‘ऊपरी बाजार’ है. फसल कमजोर होने के कारण आवक कम है, जिससे भाव लगातार बढ़ रहा है.

थोक सब्जी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष टी. श्रीनिवास रेड्डी का कहना है कि टमाटर इन दिनों बेंगलुरू से आ रहा है. कीमत तेज है. इसलिए यहां भी भाव ज्यादा है.

दूसरी ओर, प्याज की थोक कीमत में फिर से तेजी आ गई. थोक बाजार में प्याज 1800 से 2400 रुपये प्रति क्विंटल तथा खुदरा में 30 रुपये प्रति किलो तक बिका. एक दिन पहले थोक कीमत 1800 से 2100 प्रति क्विंटल और खुदरा में 28 रुपये प्रति किलो था.

error: Content is protected !!