छत्तीसगढ़रायपुर

13 आईएएस का तबादला

रायपुर | संवाददाता: रमन सरकार ने महीने भर में एक और प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 13 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नयी पदस्थापना के आदेश जारी किये हैं. इसके अलावा भारतीय वन सेवा के दो अधिकारियों के भी तबादले किये गये.

आदेश के अनुसार 1982 बैच के आर. सी. सिन्हा को सचिव बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग को सचिव संस्कृति एवं पर्यटन विभाग तथा संचालक, संस्कृति एवं पुरातत्व का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. वहीं 1988 बैच के भाप्रसे केडीपी राव प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन विभाग तथा संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व को आयुक्त बिलासपुर संभाग पदस्थ किया गया है. इसी तरह 1990 बैच के आर. पी. जैन आयुक्त बिलासपुर संभाग को आयुक्त बस्तर एवं जगदलपुर संभाग पदस्थ किया गया.

आयुक्त स्थानीय निधि संपरीक्षा तथा सचिव वन विभाग डॉ. बी. एस. अनंत को आयुक्त स्थानीय निधि संपरीक्षा के प्रभार से मुक्त किया गया है. संचालक उद्यानिकी तथा संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डी.डी. सिंह को उद्यानिकी संचालक के प्रभार से मुक्त किया गया है. 2000 बैच के भाप्रसे एल. एस. केन को संयुक्त सचिव सहकारिता विभाग के पद से मुक्त किया गया है. वहीं मयंक वरवडे को संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास पदस्थ करने के साथ ही मनरेगा व संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का प्रभार मिला है. ओ.पी. चौधरी संचालक जनसंपर्क एवं दंतेवाड़ा मॉडल पर लाइवलिहुड कॉलेज स्थापित करने की राज्य परियोजना के प्रभार के वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ पदेन उपसचिव जनसंपर्क का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.

2006 बैच के आईएएस भुवनेश यादव को उपसचिव सहकारिता विभाग तथा संचालक उद्यानिकी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. भाप्रसे जय प्रकाश मौर्य अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया को अनुविभागीय अधिकारी जशपुर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जशपुर का अतिरिक्त प्रभार, भाप्रसे कार्तिकेय गोयल को अनुविभागीय अधिकारी व मुख्यकार्यपालन अधिकारी नारायणपुर बनाया गया है. श्रीमती रानू साहू को अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर-कोरिया जिला पदस्थ करने के साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोरिया का अतिरिक्त प्रभार मिला है.

दूसरी ओर भाप्रसे नरेन्द्र कुमार शुक्ला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर को संचालक स्थानीय निधि संपरीक्षा पदस्थ करने के साथ ही अपर वाणिज्यकर का प्रभार सौंपा किया गया है. भाप्रसे के ओ.पी. यादव को वन संरक्षक रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है तथा भाप्रसे धनंजय देवांगन उपसचिव पंचायत एवं ग्र्रामीण विकास विभाग को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर पदस्थ किया गया है. भावसे देवेन्द्र सिंह प्रबंध संचालक, राज्य औद्योगिक विकास निगम को संचालक ग्रामोद्योग, हाथकरघा एवं रेशम पदस्थ करने के अलावा भावसे सुनील मिश्रा वन संरक्षक रायपुर को छग राज्य आद्योगिक विकास निगम पदस्थ किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!