सरगुजा

छत्तीसगढ़: 3 बाल श्रमिक मुक्त

अंबिकापुर | संवाददाता: सरगुजा के वाड्रफनगर तथा केनवारी में होटलों में काम कर रहें बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार चाइल्ड लाइन ने संयुक्त टीम बनाकर तीन बच्चों को मुक्त कराया है. पुलिस को पिछले कई समय से इस बाबत सूचना मिल रही थी कि होटलों में बच्चों से काम कराया जाता है.

बचपन बचाने जनसहयोग की जरूरत

इसमें वाड्रफनगर के होटल के साथ ही केनवारी के होटलों से बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. इन सभी बाल श्रमिकों को जिला बाल कल्याण समिति बलरामपुर के समक्ष पेश किया गया है,जहां से छुड़ाए गए बाल श्रमिकों को विभाग अपने स्तर से संरक्षण प्रदान करेगा.

बच्चे बंधुआ नहीं बनाए जा सकते: सत्यार्थी

इस कार्रवाई में चाइल्ड लाइन वाड्रफनगर के समन्वयक उदेश कुशवाहा व बाल संरक्षण समिति के रविंद्र तिवारी के साथ ही रघुनाथनगर थाना तथा पुलिस चौकी वाड्रफनगर के पुलिसकर्मियों का भी सहयोग रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!