छत्तीसगढ़

तीसरे मोर्चे से माकपा अलग

रायपुर । संवाददाता : गुरुवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तीसरे मोर्चे की बैठक हुई. जिसमें छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच, जनता दल युनाईटेड, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी तथा नेशनल पीपुल्स पार्टी ने भाग लिया था. इसमें आगामी विधानसभा चुनाव के लिये सीटों के बटवारे पर फैसला लिया गया है. खबर है कि छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच 27 सीटों पर तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 4 विधान सभा सीटों से चुनाव लड़ेगी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कोंटा, दंतेवाड़ा, चित्रकोट तथा कोंडागांव से चुनाव लड़ेगी. इस बैठक में नेशनल पीपुल्स पार्टी ने भी भाग लिया था.

इस तीसरे मोर्चे की बैठक से सबसे सशक्त दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट ने दूरी बनाये रखी. मार्क्सवादी पार्टी का इस तीसरे मोर्चे से अलग होना एक अहम घटना है. वैसे राष्ट्रीय स्तर पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट
पार्टी ने हमेशा से ही तीसरे मोर्चे के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका का पालन किया है. सूत्रो के अनुसार माकपा तीसरे मोर्चे के कुछ घटकों द्वारा प्रादेशिकतावाद को बढ़ावा दिये जाने को अपनी पार्टी लाइन के
खिलाफ मानती है. यह एक प्रमुख कारण है माकपा का इस तीसरे मोर्चे से दूरी बनाने का.

ज्ञात्वय रहे कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के लोगों ने बिलासपुर में दीगर प्रांतो से आये परीक्षार्थियों से मार पीट की थी. दीगर प्रांतो के परीक्षार्थी बिलासपुर में भिलाई स्टील प्रांत में भर्ती के लिये
परीक्षा देने आये थे. छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच की मांग है कि इसमें केवल छत्तीसगढ़ के लोगो को ही लिया जाना चाहिये. जिसकी कई राजनीतिक दलों द्वारा भर्त्सना किया गया था. लेकिन इस घटना का
प्रभाव छत्तीसगढ़ के आने वाले विधानसभा चुनावों पर पड़ेगा यह बात अपने आप में महत्वपूर्ण है.

छत्तीसगढ़ खबर से बातचीत में छत्तीसगढ़ माकपा के सचिव एम के नंदी ने बताया कि इस तीसरे मोर्चे द्वारा चुनावी गठबंधन करने से जरूरी है कि जनता के मुद्दों को लेकर एकजुटता दिखाई जाये. उन्होने
कहा कि माकपा चुनावी गठबंधन से जनता के मुद्दों को ज्यादा प्राथमिकता देती है. वही भाकपा के चितरंजन बक्शी ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर माकपा से अगले हफ्ते हम बात करेंगे.

जनता दल युनाईटेड के छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष आनंद मिश्रा ने बताया कि हमारी पार्टी कटघोरा, सामरी, भटगांव, प्रतापपुर, बिलासपुर तथा रायपुर शहर से लड़ना चाहती है. आनंद मिश्रा ने बताया कि हालांकि अभी इस पर अंतिम फैसला नही हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!