जांजगीर-चांपाबिलासपुर

छत्तीसगढ़: अवैध शराब का आतंक

जांजगीर-चांपा | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के डभरा क्षेत्र में अवैध शराब का विरोध करने वाले को कथित रूप से गोली मार देने की धमकी दी गई गई है. डभरा क्षेत्र के घोघरी गांव में रोज शराब ठेकेदार के लोग गाड़ी में शराब लाकर बेचते हैं. जिसका विरोध वहां के निवासी पुष्पेन्द्र कुमार जायसवाल ने किया था. उसके बाद शराब ठेकेदार के मैनेजर ने मोबाइल फोन पर यह धमकी दी है.

शराब ठेकेदार के मैनेजर की धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पुष्पेन्द्र जायसवाल ने थाना प्रभारी को शिकायत पत्र सौंपकर अपने तथा परिवार की सुरक्षा की मांग की है.

पुष्पेन्द्र का कहना है कि गांव में रोजाना टाटा सुमो क्रमांक सीजी-11 एम 8789 द्वारा अवैध शराब लाकर बेचा जाता है. विरोध करने पर शराब ठेकेदार के मैनेजर प्रोफेसर सिंह ने मोबाइल नंबर 9669165430 तथा 7389187358 पर फोन करके धमकी दी.

ऑडियो क्लिप में साफ सुनाई दे रहा है कि मैनेजर पुष्पेन्द्र सिंह से कह रहा है कि वह विरोधी शराब ठेकेदार के इशारों पर काम कर रहा है. यदि वह खुद शराब बेचना चाहता है तो बतायें, जितना चाहता है उतनी शराब उपलब्ध करवा दी जायेगी.

उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में कवर्धा में अवैध शराब का विरोध करने पर एक परिवार पर केरोसिन उड़ेलकर आग लगा दी गई थी.

error: Content is protected !!