सरगुजा

सरगुजा में शीत लहर

अंबिकापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ का सरगुजा इन दिनों शील लहर की चपेट में है. 19 दिसंबर को वहां न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस, 18 दिसंबर को 6.9 डिग्री सेल्सियस तथा 17 दिसंबर को 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन का अधिकतम तापमान भी 21 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

शीतलहर के मद्देनज़र बच्चों के स्कूल का समय सुबह 30-45 मिनट पीछे कर दिया गया है. लोग घर के भीतर तथा बाहर गर्म कपड़ों में लदे नज़र आ रहें हैं.

एक्यूवेदर के अनुमान के अनुसार 20 दिसंबर की रात अंबिकापुर का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वाला है. वहीं रायपुर का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर का 9 डिग्री सेल्सियस, बस्तर का 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

वहीं, छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाने वाले मैनपाट में पाला जमने लगा है. मैनपाट के पहाड़ी तथा तराई के इलाकों में भी कड़कती हुई ठंड है.

अंबिकापुर में सुबह-सुबह बसों में गिने-चुने सवारियों को ही देखा जा सकता है.

error: Content is protected !!