छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में प्रेशर बम विस्फोट, 2 जवान घायल

जगदलपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ में शनिवार तलाशी अभियान के दौरान जंगल से गुजर रहे कोबरा बटालियन के जवानों के पैर नक्सलियों के बिछाए प्रेशर बम पर पड़ने से उसमें विस्फोट हो गया. इस घटना में दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाया गया.

सुकमा के एएसपी संतोष सिंह ने बताया कि चिंतागुफा थाने से कोबरा 206 बटालियन के जवान गश्त के लिए रवाना हुए थे. थाने से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम पर पैर पड़ते ही जबरदस्त विस्फोट हुआ. विस्फोट में आंध्रप्रदेश निवासी आरक्षक सी.के. रेड्डी एवं जम्मू निवासी तिलकराज गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

सिंह ने बताया कि दोनों घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए तुरंत हेलीकॉप्टर से रायपुर रवाना कर दिया गया.

उधर, दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र में ग्राम धुरली के निकट शुक्रवार रात नक्सलियों ने बैनर व पोस्टर लगाया और सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर डालकर यातायात अवरुद्ध कर दिया. अवरोध के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

शनिवार सुबह पुलिस ने सड़क से पत्थरों को हटाकर यातायात बहाल किया.

error: Content is protected !!