छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ बीज घोटाला: 3 अफसर निलंबित

रायपुर | एजेंसी: सोयाबीन बीज खरीदी में अनियमितता के आरोप में छत्तीसगढ़ राज्य बीज विकास निगम के तीन अफसरों को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया. निलंबित होने वाले अफसरों में उप महाप्रबंधक बीज एवं संयुक्त संचालक कृषि जी.एन. यादव, बीज विकास निगम के उप महाप्रबंधक आई.के. जायसवाल और वरिष्ठ सहायक वाई.के. साहू शामिल हैं.

कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय सिंह और बीज विकास निगम के एमडी अमृत खलको ने शनिवार देर शाम तीनों के निलंबन आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए. बीज विकास निगम के चार मैदानी अधिकारी ओपी रहंगडाले, एसपी सिंह, जितेंद्र देवांगन और राम अवतार दोहरे पहले भी निलंबित हो चुके हैं. सरकार ने इन अधिकारियों को कर्तव्य में घोर लापरवाही का दोषी माना है.

संयुक्त संचालक कृषि जीएन यादव पर बीज की उपयुक्तता का सतर्कतापूर्वक परीक्षण नहीं किए जाने का आरोप लगा है. वहीं बीज विकास निगम के उपमहाप्रबंधक आईके जायसवाल और वरिष्ठ सहायक वाईके साहू ने राज्य सरकार से अनुशंसित नहीं होने के बावजूद पीएस-1040 किस्म का सोयाबीन बीज खरीद लिया. यही नहीं, बीज किसानों तक भेज भी दिया गया.

error: Content is protected !!