सरगुजा

गढ्ढे में गिरने से बच्ची की मौत

लखनपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के सरगुजा के लखनपुर में अवैध रूप से खोदे गये गढ्ढे में गिरने से एक आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार लखनपुर के टपरकेला गांव में मिट्टी निकालने के लिये अवैध रूप से गढ्ढे खोदे जाते हैं तथा उन्हें वैसा ही छोड़ दिया जाता है.

बरसात में पानी भरने से वहीं गढ्ढे जानलेवा बन जाते हैं. उसी गढ्ढे में गिरकर आठ वर्षीया पुष्पा गोंड की डूबने से मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि पुष्पा अपनी बहन तथा दो अन्य बच्चों के साथ उस पानी में पैर घोने गई थी तभी यह घटना घटी.

इससे पूर्व दो साल पहले पूर्व उसी ग्राम के अवैध गिट्टी खोदे हुए गडढे में जिसकी गहराई लगभग 10 फीट होगी और लगभग 15 से 20 फीट चौडा होगा इसी प्रकार खाना खाकर हाथ पैर धोने गए दो अन्य बच्चों की भी मौत हो गई थी. सिलसिलेवार घटनाओं के बावजूद असुरक्षित गड्ढे को पाटा नहीं जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!