छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: राजनाथ ने विकास का जायजा लिया

नई दिल्ली | एजेंसी: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नक्सलवाद प्रभावित राज्यों छत्तीसगढ़ में विकास परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इसी के साथ तेलंगाना, ओडिशा तथा महाराष्ट्र का भी जायजा लिया. सड़क, पुल, रेलवे लाइन, मोबाइल टावर, डाकघर, बैंकिंग ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, रेडियो व टीवी संपर्क तथा वन एवं पर्यावरण मंजूरी पर कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा, “इन राज्यों को केंद्र सरकार जरूरी सहायता उपलब्ध कराएगी.”

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राजनाथ ने राज्य सरकार का विचार जाना और उन्हें आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया.

राज्यों में तमाम विकास परियोजनाओं के लिए पर्याप्त फंड उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई. इस बात पर भी सहमति बनी कि छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र को केंद्र से विशेष सहायता की जरूरत है.

छत्तीसगढ़ तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री क्रमश: रमन सिंह व देवेंद्र फडणवीस ने अपने राज्यों को होनेवाली समस्याओं को सामने रखा और उनसे निपटने के लिए केंद्र से सहायता करने को कहा.

गृहमंत्री के साथ बैठक में अन्य राज्यों का प्रतिनिधित्व मुख्य सचिवों व अन्य अधिकारियों ने किया.

बैठक में केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी, रेल मंत्री सुरेश प्रभु, विदेश राज्यमंत्री हरिभाई पारथीभाई चौधरी तथा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राजवर्धन सिंह राठौर मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!