छत्तीसगढ़बिलासपुर

पीईटी-पीपीएचटी के नतीजे घोषित

बिलासपुर | समाचार डेस्क: व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी) और प्री फॉर्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी) के नतीजे घोषित किए हैं. पीईटी परीक्षा में दुर्ग नेहरू नगर के अमृतेश शर्मा ने 126. 612 मार्क से टॉप किया है. वहीं पीपीएचटी में बिलासपुर कोटा के आनंद कुमार ने 122.735 मार्क से टॉप किया है.

व्यापमं द्वारा पीईटी की परीक्षा 1 मई को सुबह 9 से 12.15 तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 83 परीक्षा केंद्र में 34750 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 32931 परीक्षार्थी उपस्थित थे. उपस्थित परीक्षार्थियों का प्रतिशत 94.77 था. पीपीएचटी की परीक्षा दोपहर 2 से 5.15 तक आयोजित हुई थी, जिसमें 38 परीक्षा केंद्र में 10817 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 9717 परीक्षार्थी उपस्थित थे. इसमें परीक्षार्थियों का प्रतिशत 89.83 था. उक्त परीक्षा का परिणाम 17 मई यानी की आज शाम 6 बजे घोषित किया गया है. घोषित परीक्षा परिणाम व्यापमं की वेबसाइट सीजीव्यापम डॉट जीओवी डॉट इन तथा सीजीव्यापम डॉट चोइसजीओवी डॉट इन पर प्रदर्शित किया गया है. जहां परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

पीईटी टॉप टेन
रैंक 1- अमृतेश शर्मा, दुर्ग
रैंक 2- शिवम असाटी, मप्र
रैंक 3- ऑजिंक्य जोशी, कोरबा
रैंक 4 – समंश सराफ, कोरिया
रैंक 5- अनुशा गुप्ता, रायपुर
रैंक 6- आदित्य सिंह, दुर्ग
रैंक 7- गुरदीप सिंह छाबड़ा, दुर्ग
रैंक 8- ज्योतिषा कुमार, दुर्ग
रैंक 9 – संश्रेय कुमार देवांगन, रायपुर
रैंक 10- अटल नारायण साहू, कोरबा

पीपीएचटी टॉप टेन
रैंक 1- आनंद कुमार, बिलासपुर
रैंक 2- अभिजीत सराफ, रायपुर
रैंक 3- जाह्नवी पटेल, दुर्ग
रैंक 4- दिव्या श्रीवास्तव, दुर्ग
रैंक 5- शीतल पटेल, दुर्ग
रैंक 6- ओंभकार साहू, दुर्ग
रैंक 7- गौरव शर्मा, रायपुर
रैंक 8- भूपेंद्र श्रीवास, बिलासपुर
रैंक 9- इशान चौधरी, बिलासपुर
रैंक 10- अंकुर कुमार राठौड़, रायगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!