छत्तीसगढ़बस्तर

छत्तीसगढ़: 26 नक्सली गिरफ्तार

जगदलपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ की बस्तर संभाग पुलिस ने अलग-अलग जिलों में दबिश देकर 26 हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. गिरफ्तार उपरोक्त सभी स्थायी वारंटी नक्सली हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, विस्फोट, सड़क काटने, जेल ब्रेक की घटना जैसे गंभीर प्रकरणों में शामिल रहे हैं.

बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी एवं बीजापुर एसपी कन्हैया लाल ध्रुव ने बताया कि थाना फरसेगढ़ से पुलिस की संयुक्त पार्टी नक्सली विरोधी अभियान पर तालमेंड्री, चिंतनपल्ली, र्केमरका क्षेत्र की ओर गश्त के लिए रवाना हुई थी. इसी दौरान ग्राम तालमेंड्री जंगल में कुछ संदिग्धों को, जो पुलिस को देखकर भागने लगे, गिरफ्तार किया गया. इनसे बारीकी से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सन्नू कुरसम, चिन्ना बेडजा, एनका उफ्र मड़े बोड़का, दुग्गे उर्फ तुग्गे, बेडजा मुन्ना व उद्दे मारा बताया.

इसी प्रकार थाना जांगला के ग्राम पोटेनार के आसपास से सर्चिग के दौरान बेंजामी पायकू, रामा सोढ़ी, कुड़ियम गुड्डु, ताती बुधराम, कोरमा बुधु को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों में से आरोपी कोरसा बुधु दंतेवाड़ा जेल ब्रेक वर्ष 2007 की घटना में शामिल रहा है.

सुकमा के एएसपी संतोष सिंह ने बताया कि विशेष नक्सल विरोधी अभियान के तहत ग्राम कोत्तागुड़ा, मोरपल्ली, तीम्मापुरम की ओर पुलिस की गश्त पार्टी रवाना की गई थी. इस दौरान कोत्तागुड़म मोरपल्ली के जंगल में लगभग 80-100 की संख्या में नक्सली मीटिंग ले रहे थे, जो सुरक्षा बलों को देखकर भागने लगे, जिनकी घेराबंदी कर 15 नक्सलियों कलमू जोगा, कलमू हुंगा, रया कन्ना, नुप्पो मोतरी, वेट्टी मोया, बोड़को लच्छा, सोढ़ी पेंटा, रवा देवा, मड़कम पोदिया, राजेश सिन्हा, बारसे देवा, वेट्टी भीमा, पोडियाम जोगा, सोढ़ी मासा, माड़वी जोगा को दबोच लिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!