दंतेवाड़ाबस्तर

कहां हैं विक्रम उसेंडी?

दंतेवाड़ा | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में बदनाम पुष्प स्टील मामले में वन मंत्री विक्रम उसेंडी अब विपक्ष के निशाने पर हैं. विधानसभा में 7 मार्च को दिया गया उनका जवाब सरकार के लिये गले की फांस बन गया है. इधर कांग्रेस द्वारा हमला बोलने के बाद से विक्रम उसेंडी मीडिया से बचने की कोशिश में जुटे हुये हैं. उनका दफ्तर उन्हें कभी शहर से बाहर बता रहा है तो कभी उनके राजधानी में ही होने की बात कही जा रही है. उनके स्थायी निवास पर भी इस बारे में बताने वाला कोई नहीं है.

गौरतलब है कि पुष्प स्टील को लेकर राज्य सरकार ने दावा किया था कि सरकार द्वारा पुष्प स्टील को लीज नही दी गयी थी. अब कांग्रेस ने विधानसभा में 7 मार्च को कांग्रेस पार्टी के विधायक भजन सिंह निरंकारी के तारांकित प्रश्न 25/क्रमांक 1643 पर वनमंत्री विक्रम उसेंडी के जवाब को पेश किया है, जिसमें सरकार की पक्ष कमजोर नजर आ रहा है.

विधानसभा में वनमंत्री ने जवाब दिया कि मेसर्स पुष्प स्टील एण्ड माइनिंग प्रा.लि. रायपुर को लौह अयस्क उत्खनन हेतु कक्ष क्रमांक आर.एफ. 632,633,634 एवं 635 के 66.00 हेक्टेयर में कुल 17,363 वृक्षो की कटाई की अनुमति विदोहन योजना अनुरूप दी गई. भारत सरकार की अनुमति की शर्त क्रमांक-6 के अनुसार वृक्षो की कटाई आवश्यक एवं कोई विकल्प न होने पर की जायेगी तथा कटाई वन विभाग के कड़े पर्यवेक्षण में की जायेगी.

कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार का एक और झूठ खुल गया कि पुष्प स्टील को लीज नही दियी गयी था. वन मंत्री ने विधानसभा में कहा था हमने पुष्प स्टील को 17000 पेड काटने की अनुमति दी है. वृक्ष काटने की अनुमति पीएल एमएल के बिना कैसे दी गयी ? या तो वन मंत्री झूठ बोल रहे है या फिर पुष्प स्टील मामले में सरकार के बचाव के लिये झूठ का सहारा लिया जा रहा है.

गौरतलब है कि संजय जैन और अतुल जैन की पुष्प स्टील एंड माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के अविश्वसनीय प्रेम के किस्से पिछले कई सालों से चर्चा में रहे हैं.

2 जून 2004 को दिल्ली में बनाई गई इस कंपनी पुष्प स्टील एंड माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड की पेड अप कैपिटल यानी शेयर के द्वारा जुटाई गई रकम कुल जमा 2.25 लाख थी और इस कंपनी ने उसी दिन यानी कंपनी बनने वाले दिन 2 जून 2004 को ही छत्तीसगढ़ के कांकेर के कंपार्टमेंट क्रमांक 355, 356, 357, 358 और 366, 369, 370, 371, 372, 373, 374, 375 के खनन के प्रास्पेक्टिव लीज के लिये आवेदन भी कर दिया. बाद में ऐसे आवेदनों के सिलसिले चले, जिसमें दूसरी कंपनियां भी कूदीं लेकिन सरकार का आशीर्वाद पुष्प स्टील एंड माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड पर ही था, जिसका एक अलग ही किस्सा है.

7 जनवरी 2005 को इस कंपनी के साथ रमन सिंह सरकार ने समझौता किया, जिसमें इस कंपनी ने सरकार से वादा किया कि वह राज्य में 380 करोड़ रुपये की रकम निवेश करेगी. गौर करें कि इस कंपनी के पास खुद की रकम सवा दो लाख रुपये थी और कंपनी का वायदा 380 करोड़ रुपये के निवेश का था. इस कंपनी को दुर्ग जिले के बोरई औद्योगिक क्षेत्र में 12 हेक्टेयर जमीन भी सरकार ने दे दी.

पुष्प स्टील का कहना था वह बोरई में 80 करोड़ में स्टील प्लांट, 75 करोड़ रुपये में ऊर्जा संयंत्र और 225 करोड़ रुपये कंप्लाएंट पार्ट के लिये बताये गये थे. पुष्प स्टील के स्टील प्लांट की वार्षिक क्षमता तीन लाख 15 हजार टन प्रति वर्ष बताई गई थी. लेकिन जब सरकार ने कंपनी के प्रस्ताव को मंजूरी दी तो अपनी तरफ से इसकी उत्पादन क्षमता बढ़ा कर 4 लाख टन प्रति वर्ष बता दी गई.

छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 मई 2005 को हहलादी लौह अयस्क भंडार की 215 हेक्टेयर जमीन खनन के लिए लीज पर देने की सिफारिश की. फिर कपंनी के स्टील उत्पादन को ‘इंटीग्रेटेड स्टील’ बता कर छत्तीसगढ़ सरकार ने पुष्प स्टील को 705.33 हेक्टेयर इलाके के लिए प्रॉस्पेक्टिव लाइसेंस जारी करने की सिफारिश कर दी.

मामला हाईकोर्ट में भी गया और हाईकोर्ट ने पुष्प स्टील के खिलाफ फैसला भी सुनाया. इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा की वह सिफारिशी चिट्ठी भी सार्वजनिक की, जिसमें दुर्ग निवासी वोरा ने पुष्प स्टील को खनिज पट्टा दिये जाने के लिये सरकार को अनुरोध किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!