छत्तीसगढ़

दो चिकित्सकों का रजिस्ट्रेशन निलंबित

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ मेडिकल काउंसिल ने राज्य के दो चिकित्सकों का रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिया है.

डॉ. संजय जिंदल (रायपुर)- छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल ने डॉ. जिंदल के खिलाफ स्मार्ट कार्ड फर्जीवाड़े के कारण उनका रजिस्ट्रेशन सालभऱ के लिये निलंबित कर दिया है. उनके खिलाफ बिना ऑपरेशन किये बिना नोटशीट में लिखने के कारण किया है. डॉ. जिंदल ने ऑपरेशन के लिये एनासथेसिया देने वाले चिकित्सक के रूप में डॉ. आरती यदु का नाम लिख दिया था. जबकि डॉ. यदु ने अपने बयान में इससे इंकार किया है कि उन्होंने एनासथेसिया दिया था.

डॉ. जगवीर सिंह (बिलासपुर)- डॉ. जगवीर सिंह को रुमेटोलॉजिस्ट की डिग्री न होने के बावजूद उसका उल्लेख करने के लिये यह कार्यवाही की गई है. उनका रजिस्ट्रेशन सप्ताहभर के लिये निलंबित किया गया है.

छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल ने अन्य 114 चिकित्सकों को पीजी और सुपरस्पेशलिटी की डिग्री न होने के बावजूद उसका उल्लेख करने के लिये चेतावनी जारी की है.

यह निर्णय बुधवार को स्वास्थ्य संचालक की अध्यक्षता में हुई काउंसिल की बैठक में लिया गया है.

वहीं, काउंसिल ने अन्य प्रकरणों में डॉ. तरूण मिश्रा, डॉ. गंभीर सिंह, डॉ. पीएस देशपांडे तथा एएस दीक्षित को दोष मुक्त करार दिया है.

error: Content is protected !!