छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: निकाय चुनावों की घोषणा

रायपुर | संवाददाता: आयोग ने निकायों के चुनाव की अधिसूचना जारी की है. छत्तीसगढ़ में राज्य निर्वाचन आयोग ने 2 नगरीय निकायों में आम चुनाव, 7 नगरीय निकायों के 10 वार्डों के पार्षदों, 1 नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए उप चुनाव, 5 ग्राम पंचायतों में आम चुनाव तथा 2 जिला पंचायत सदस्यों, 3 जनपद सदस्यों, 96 सरपंचों और 481 पंचों के उप चुनाव के लिये सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है.

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ओंकार सिंह ने सोमवार को चुनावी कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण चुनाव भिलाई-चरोदा निगम का होगा. यहां पहली बार महापौर सहित 40 वार्डों में चुनाव होंगे.

इसके अलावा नगर पालिका परिषद सारंगढ़, चांपा, नगर पंचायत नई लेदरी, फिगेंश्वर, डोंडी, चिखलाकसा, जैजैपुर और दोरनापाल के लिये वोट डाले जायेंगे. मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.

चुनाव के लिये आगामी 27 दिसम्बर को एक साथ मतदान होगा तथा सभी चुनाव परिणामों की घोषणा 30 दिसम्बर को की जायेगी.

error: Content is protected !!