कोरबाखेलबिलासपुर

एल्यूमिनियम कप हॉकी टूर्नामेंट

कोरबा | अब्दुल असलम: 9वें अखिल भारतीय एल्यूमिनियम कप हॉकी टूर्नामेंट के अंतर्गत गुरुवार को तीसरे और चौथे क्वार्टर फाइनल में क्रमशः सेल राउरकेला और बी.ई.जी. पुणे ने जीत दर्ज किया. जिससे वे सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई हो गये. सेल के फ्लेक्स बा और बी.ई.जी. पुणे के गोलकीपर आकाश मैन ऑफ द मैच चुने गए.

सेल राउरकेला और आर्टिलरी सेंटर के बीच खेले गए तीसरे क्वार्टर फाइनल में राउरकेला ने 1-0 से जीत दर्ज की. एकमात्र गोल फ्लेक्स बा ने किया. चौथे क्वाटर फाइनल में बी.एस.एफ. जालंधर और बी.ई.जी. पुणे मध्यांतर तक कोई गोल नहीं कर सके.

मैच के 51वें मिनट में जालंधर के राजीव कुमार ने पहला मैदानी गोल मारा. 55वें मिनट में पुणे के लवप्रीत सिंह ने अपने शानदार मैदानी गोल से परिणाम 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दिया. बी.एस.एफ. के रणजीत सिंह ने 56वें मिनट में मिले बेहतरीन पास को गोल में बदलकर टीम का स्कोर 2-1 कर दिया.

मैच की समाप्ति के ठीक एक मिनट पहले पुणे के गुणेंद्र ने गोल कर मैच 2-2 से टाई कर दिया. पेनाल्टी शूट आउट से मैच का फैसला हुआ जिसमें पुणे दो गोल करने में सफल रही. बी.एस.एफ. एक गोल कर सकी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!