छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: मेकअप में ध्यान न दें

जशपुर | संवाददाता: मंगलवार को छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप का बयान सोशल मीडिया पर छा गया. मंगलवार को उन्होंने कांसाबेल के ग्राम चेटबा में लोक सुराज अभियान के दौरान कहा कि स्कूली छात्रायें मेकअप पर पढ़ाई से ज्यादा ध्यान देती है.

शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने छात्राओं से कहा होमवर्क पर ज्यादा ध्यान लगाना चाहिए, मेकअप में ज्यादा ध्यान न रहे, मेकअप से पहचान नहीं बनती इसलिए मेकअप में ध्यान में मत लगाओ दिमाग का मेकअप करो.

सोशल मीडिया में इस खबर के आने से उस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देने लगे. इसके बाद शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि उन्होंने तो केवल माईंड मेकअप की बात कही थी.

स्कूल शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री केदार कश्यप ने लोक सुराज अभियान के दौरान कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर में 500 सीटर छात्रावास बनवाने की घोषणा की.

ग्राम सारा में संचालित माध्यमिक शाला में 3 अतिरिक्त कक्ष निर्माण, शासकीय हाई स्कूल सलका, शासकीय हाई स्कूल डोमरा और हाई स्कूल बरकेला को हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नायन करने की भी घोषणा की.

error: Content is protected !!