छत्तीसगढ़रायपुर

गलत मूल्यांकन, 500 शिक्षकों पर एक्शन

रायपुर | संवाददाता: 10वीं व 12वीं के उत्तर पुस्लिकाओं का गलत मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों पर विभाग की गाज गिरने वाली है. सूत्रों की माने तो साल 2015 में 300 तथा साल 2016 में 208 लापरवाह मूल्यांकनकर्ताओं की सूची तैयार है जिन पर कार्यवाही हो सकती है.

उल्लेखनीय है कि इस साल बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने अपने नंबरों का पुनर्मूल्यांकन करवाया. जिसके कारण 10वीं तथा 12वीं के प्रावीण्य सूची में काफी फेरबदल करना पड़ा. अभी भी कई छात्र प्रावीण्य सूची में आने का दावा कर रहें हैं.

इसे गंभीरता से लेते हुये माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मूल्यांकन कार्य में ढिलाई बरतने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही का मन बना लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार इस साल 75 विद्यार्थियों को पुनर्मूल्यांकन के बाद 40 से अधिक अंक मिले. उसी तरह से 101 विद्यार्थियों को 30 से 40, 380 विद्यार्थियों को 20 से 30 अंत तथा 2779 विद्यार्थियों को 2779 अंक ज्यादा मिले हैं.

जिससे जाहिर होता है कि परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओँ का मूल्यांकन लापरवाही से किया गया है.

error: Content is protected !!