छत्तीसगढ़

उच्च न्यायालय में 3 खंडपीठ, 9 एकल पीठ

बिलासपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में अब तीन खंडपीठ तथा 9 एकल पीठ होंगे. न्यायाधीश सुनील कुमार सिन्हा के सिक्किम तबादला के बाद छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में 9 जुलाई से रोस्टर में परिवर्तन किया गया है. अब तीन खंडपीठ रहेगी. पहली पीठ मुख्य न्यायाधीश यतीन्द्र सिंह एवं न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर की होगी. इसमें सभी रिट अपील, न्यायालय के कर्मचारियों के मामले, टैक्स प्रकरण सहित अन्य मामलों की सुनवाई होगी.

दूसरी खंडपीठ न्यायाधीश नवीन सिन्हा एवं न्यायाधीश आरएन चंद्राकर की होगी. इसमें जनहित याचिका, सभी रिट अपील, अपराधिक अपील के मामलों में सुनवाई होगी.

तीसरी खंडपीठ दोपहर 2.15 बजे से न्यायाधीश टीपी शर्मा एवं न्यायाधीश इंदर सिंह उबोवेजा की होगी. इनके द्वारा बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका एवं अपराधिक अपील पर सुनवाई की जाएगी.

इसके अलावा नौ एकलपीठ रहेगी. न्यायाधीश टीपी शर्मा की एकलपीठ में सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक अपराधिक मामलों पर सुनवाई होगी. न्यायाधीश एनके अग्रवाल सिविल मामलों की सुनवाई करेंगे. न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा रिट याचिका, सर्विस मामलों की सुनवाई करेंगे.

न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव रिट याचिका एवं संवैधानिक सर्विस प्रकरण, न्यायाधीश गौतम भादुड़ी प्रथम अपील के मामले, न्यायाधीश संजय के अग्रवाल आपराधिक मामलों की सुनवाई करेंगे. न्यायाधीश पी सेम कोशी की अदालत में जमानत मामलों की सुनवाई होगी. न्यायाधीश इंदर सिंह उबोवेजा एवं न्यायाधीश सीबी बाजपेयी आपराधिक मामलों पर सुनवाई करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!