छत्तीसगढ़दुर्गरायपुर

छत्तीसगढ़: चेक पेमेंट को मजदूरों की ना

दुर्ग | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मजदूरों ने चेक से भुगतान लेने से मनाकर दिया है. मिलरों द्वारा प्रशासन के कहने पर चेक से भुगतान पर अड़ने से दुर्ग के एफसीआई गोदाम में काम करने वाले 260 मजदूर शुक्रवार से अघोषित हड़ताल पर चले गये हैं.

मिली जानकारी के अनुसार एफसीआई के गोदाम में मिलर जो चावल जमा करते हैं उसको ढ़ोने के लिये मजदूरों को प्रति बोरा 5 रुपये मिलरों की तरफ से मिलता है. पिछले तीन दिनों से मजदूर चेक से भुगतान लेने से मना कर रहें हैं. मजदूरों की मांग है कि उन्हें नगद में भुगतान किया जाये.

शुक्रवार को दोपहर 1:30 बजे से मजदूरों ने और चावल के बोरे ढ़ोने से इंकार कर दिया. जिससे वहां ट्रकों की लाइन लग गई. खबर मिलने पर प्रशासन के अधिकारी वहां पहुंचे तथा उन्होंने मिलरों से अपने मजदूरों से काम करवाने के लिये कहा.

अब मिलर प्रशासन से अपने मजदूरों के लिये सुरक्षा की मांग कर रहें हैं. देर रात तक प्रशासन तथा मिलरों के बीच बैठक चलती रही. वहीं एफसीआई के अधिकारी भी मजदूरों को समझाने की कोशिश कर रहें हैं.

बहरहाल, मजदूरों द्वारा चेक से भुगतान न लेने से एफसीआई के सामने संकट खड़ा हो गया है.

error: Content is protected !!