जशपुरसरगुजा

हाथियों से बचने करेंट का सहारा

जशपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के जशपुर के कुनकुरी के एक गांव के एक परिवार ने हाथियों के बचने अपने घर को बिजली के तारो से घेर लिया है. इस परिवार ने इन तारो में बिजली प्रवाहित कर दी है. हाथी से बचाव के लिये बिजली प्रवाहित करना गैर-कानूनी है. परन्तु कुनकुरी के ढोढ़ीबहार गांव के निवासी 70 वर्षीय दिलेश्वर राम का तर्क है कि उन्होंने हाथी को मारने के लिये बल्कि अपने परिवार के जान-माल की रक्षा के लिये बिजली का घेरा लगाया है.

उल्लेखनीय है कि पिछले सात दिनों से इस इलाके में दो हाथी काफी उत्पात मचा रहें हैं. रात के समय हाथी गांव में घुस आते हैं तथा महुआ और धान के लिये घरों को नुकसान पहुंचाते हैं.

इस गांव के दूसरे ग्रामीण भी हाथियों से उनकी सुरक्षा करने में शासन-प्रशासन की नाकामी पर नाराज हैं. उनका कहना है कि हाथियों को खदेड़ने के लिए गांव में कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है. गांव में नुकसान की सूचना पर अधिकारी आते हैं और मुआवजा के लिए खाना पूर्ति कर चले जाते है.

error: Content is protected !!