छत्तीसगढ़राष्ट्र

छत्तीसगढ़ में तीन चरण में चुनाव

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. चुनाव आयोग के अनुसार छत्तीसगढ़ में पहला चरण 10 अप्रैल को होगा.

पहले चरण में 10 अप्रैल को बस्तर लोकसभा के लिये मतदान होगा. इसके बाद 17 अप्रैल को कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में चुनाव होंगे. अंतिम चरण में 24 अप्रैल को रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर, कोरबा, रायगढ़ और सरगुजा में मतदान होगा.

देश भर में लोकसभा की चुनाव की तारीख़ें इस प्रकार हैं-

राज्य/केंद्रशासित प्रदेश चुनाव की तारीख
आंध्र प्रदेश 30 अप्रैल और 7 मई
अरुणाचल प्रदेश 9 अप्रैल
असम 7 अप्रैल, 12 अप्रैल और 24 अप्रैल
बिहार 10, 17, 24, 30 अप्रैल और 7 व 12 मई
छ्त्तीसगढ़ 10, 17 और 24 अप्रैल
गोवा 17 अप्रैल
गुजरात 30 अप्रैल
हरियाणा 10 अप्रैल
हिमाचल प्रदेश 7 मई
जम्मू और कश्मीर 10, 17, 24, 30 अप्रैल और 7 मई
झारखंड 10, 17 और 24 अप्रैल
कर्नाटक 17 अप्रैल
केरल 10 अप्रैल
मध्य प्रदेश 10, 17 और 24 अप्रैल
महाराष्ट्र 10, 17 और 24 अप्रैल
मणिपुर 9 अप्रैल और 17 अप्रैल
मेघालय 9 अप्रैल
मिजोरम 9 अप्रैल
नागालैंड 9 अप्रैल
ओडिसा 10 अप्रैल और 17 अप्रैल
पंजाब 30 अप्रैल
राजस्थान 17 और 24 अप्रैल
सिक्किम 12 अप्रैल
तमिलनाडु 24 अप्रैल
त्रिपुरा 7 और 12 अप्रैल
उत्तर प्रदेश 10, 17, 24, 30 अप्रैल और 7 व 12 मई
उत्तराखंड 7 मई
पश्चिम बंगाल 17 24, 30, अप्रैल और 7 व 12 मई
अंडमान एवं निकोबार 10 अप्रैल
चंडीगढ़ 10 अप्रैल
दादरा 30 अप्रैल
दमन 30 अप्रैल
लक्ष्य द्वीप 10 अप्रैल
दिल्ली 10 अप्रैल
पुडुचेरी 24 अप्रैल

error: Content is protected !!