चुनाव विशेषछत्तीसगढ़

वन विभाग में ठेंगे पर चुनाव आयोग

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग का आदेश वन विभाग में ठेंगे पर है. एक ही स्थान पर 3 साल से पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले के चुनाव आयोग के आदेश को बिलासपुर वन वृत्त ने नकार दिया है. हालत ये है कि बिलासपुर वन वृत्त में कई अधिकारी कर्मचारी 37-37 सालों से एक ही जगह पदस्थ हैं.

वनविभाग के बिलासपुर वृत्त में 45 अधिकारी-कर्मचारी ऐसे हैं, जो 3 साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर पदस्थ हैं. इनमें 16 एसडीओ के पद पर, 27 रेंजर के पद पर तथा 2 वन विस्तार अधिकारी हैं.

रायगढ़ में वनक्षेत्रपाल आनंद कुमार शर्मा, 1 अप्रैल 1976 से एक ही स्थान पर पदस्थ हैं. वे 2 मई 2010 तक उप वन क्षेत्र, रायगढ़ के पद पर थे तो 3 मई 2010 से उन्हें वहीं काष्ठागार अधिकारी बना दिया गया. यानी उन्हें इस जिले में काम करते हुये 37 साल हो गये हैं.

कोरबा में एक रेंजर चेतन राम नेताम 30 वर्षो से एक ही जिले में पदस्थ रहे हैं. उनकी नियुक्ति 2 अक्टूबर 1983 में कोरबा के वनपाल के पद पर हुई थी. रायगढ़ के दो रेंजर मीनकेतन पटेल तथा आर के सिन्हा की तैनाती पिछले 20 वर्षो से रायगढ़ में ही होती आयी है. मीनकेतन पटेल 21 अगस्त 1993 से तथा आर के सिन्हा 12 जुलाई 1993 से पदस्थ हैं.

इसी तरह रायगढ़ में एसएन पुरी, वनक्षेत्रपाल वनपाल रायगढ़ के पद पर 19.08.94 से अब तक पदस्थापित हैं. यानी पिछले 19 सालों से पुरी एक ही वनमंडल में हैं. रायगढ़ में 13 नवंबर 1995 से पदस्थ रेंजर राजकुमार पांडे को एक ही जिले में 18 वर्ष हो गया है. कोरबा के रेंजर आर जी एस गौतम को 13 वर्ष हो चुके हैं. वे 1 सितंबर 2001 से इसी जिले में हैं. बिलासपुर में एक रेंजर संजय त्रिपाठी पिछले 11 वर्षो से पदस्थ हैं. उनकी नियुक्ति 2 दिसंबर 2002 को हुई थी.

कोरबा वनमंडल के एसडीओ पी सी अग्रवाल 1 जनवरी 2007 से आज तक कोरबा जिले में ही पदस्थ हैं. इस प्रकार उन्हें छः वर्ष हो चुके हैं. कोरबा वनमंडल के एक और एसडीओ एस आर कंवर 28 जुलाई 2005 से कोरबा जिले में हैं उन्हें आठ वर्ष हो चुके हैं. इसी प्रकार कटघोरा के एसडीओ एस आर साय 6 वर्षो से एक ही स्थान पर पदस्थ हैं. एस आर साय 27 फरवरी 2007 से पदस्थ हैं.

एसएस नाथ, क्षेत्रपाल के पद पर बिलासपुर वनमंडल में 13 फरवरी 1995 से 23 अगस्त 98 तक रहे. इसके बाद उन्हें कार्य आयोजना व मं. में 24 अगस्त 98 को पदस्थ किया गया. जहां से 5 अगस्त 2010 को प. अ. कानन पेंडारी के पद पर पदस्थ किया गया. मतलब ये कि एक ही वनमंडल में ये 18 सालों से पदस्थ हैं. बिलासपुर में ही वनक्षेत्रपाल अमर सिंह पोद्दार पिछले 15 सालों से बिलासपुर वनमंडल में हैं तो एस पी दुबे 10 सालों से. मरवाही में वनक्षेत्रपाल आर के सिन्हा को काम करते 10 साल हो गये हैं.

ए के व्यास मरवाही में 19 जुलाई 2007 से विशेष कर्त्वय वनमंडल कार्यालय के पद पर आसीन हैं. मरवाही में ही एसडीओ जे आर भगत 15 जुलाई 2008 से पदस्थ हैं, उन्हें भी 5 वर्ष हो चुके हैं.

error: Content is protected !!