छत्तीसगढ़

तीन IAS का कन्फर्मेशन रुका

रायपुर | संवाददाता: केन्द्र ने छत्तीसगढ़ के 3 प्रमोटी आईएएस अफसरों का कन्फर्मेशन रोक दिया है. इनके खिलाफ चल रहे मामलों की पृष्ठभूमि में केन्द्र सरकार ने इनके कन्फर्मेशन को रोक दिया है.

इनमें सूरजपुर के कलेक्टर जी चुरेंद्र, नारायणपुर के कलेक्टर टामन सिंह सोनवाने और नान के पूर्व एमडी अनिल टुटेजा शामिल हैं.

नारायणपुर कलेक्टर सोनवाने के खिलाफ मनरेगा घोटाले की जांच चल रही है. उऩके जांजगीर-चांपा के जिला पंचायत के सीईओ रहने के दौरान वहां काफी घपले हुये थे. नान के पूर्व एमडी अनिल टुटेजा के खिलाफ भी मामला चल रहा है. चुरेन्द्र के खिलाफ भई इसी तरह का मामला चल रहा है.

केन्द्रीय कार्मिक मंत्रालय ने 2003 से 2006 बैच के इन आईएएस अफसरों का कन्फर्मेशन कर दिया है-

रीता शांडिल्य- 2003 बैच
कुलभूषण टोप्पो- 2004 बैच
नरेन्द्र शुक्ला- 2004 बैच
निरंजन दास- 2004 बैच
इमिल लकड़ा- 2004 बैच
जिनेविवा किंडो- 2004 बैच
उमेश अग्रवाल- 2005 बैच
जनक प्रसाद पाठक- 2007 बैच
संजय अलंग- 2005 बैच
छतर सिंह दोहरे- 2005 बैच
टोपेश्वर वर्मा- 2006 बैच
नीसम देव एक्का- 2006 बैच

error: Content is protected !!