रायपुर

नई सड़क 5 साल चले: रमन

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने लोक निर्माण विभाग की बैठक में कहा कि सड़कों के विस्तार से ज्यादा उनकी गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए. नई सड़क बनने के बाद कम से कम पांच साल तक मरम्मत की जरूरत नहीं होनी चाहिए. विभागीय टेंडर प्रक्रिया एक ही दिन में पूरी की जाए और ठेकेदारों को काम कराने के लिए पर्याप्त समय मिलना चाहिए.

लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अमिताभ जैन ने बैठक में बताया कि राज्य में सभी तरह की सड़कों को मिलाकर कुल 32 हजार 97 किलोमीटर लंबी सड़कें हैं. छत्तीसगढ़ में सड़कों का घनत्व 70 किलोमीटर प्रति एक सौ वर्ग किलोमीटर है.

उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के बाद पिछले चौदह वर्षो में लोक निर्माण विभाग के बजट में पंद्रह गुना वृद्धि हुई है. वर्ष 2001-02 में बजट का आकार जहां मात्र 252 करोड़ रुपये था, वह बढ़कर आज 2013-14 में 3733 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.

उन्होंने बताया कि नौ नए जिलों सहित राज्य के पंद्रह जिलों में अधिकारियों-कर्मचारियों के ठहरने के लिए आवास गृह और ट्रांजिट हॉस्टल बनाए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!