छत्तीसगढ़रायपुर

सीएम हाउस के सामने जोगी का धरना

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री निवास के सामने अजीत जोगी धरने पर बैठ गये हैं. उनकी मांग है कि जब तक उनके गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को नहीं छोड़ा जाता उनका धरना खत्म नहीं होगा. जोगी ने कहा है कि वे नहीं हटेंगे भले ही उनकी जान ही क्यों न चली जाये.

अजीत जोगी की मांग है कि रमन सरकार उनके गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को छोड़े या उन्हें गिरफ्तार करें. उन्होंने कहा उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं को कल रात से गिरफ्तार किया जा रहा है.

इससे पहले अजीत जोगी को हाउस अरेस्ट किया गया था.

बिलासपुर में दिये अमित जोगी के बयान के अनुसार राज्यभर में उनके करीब 4800 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री निवास के सामने बेरोजगार दिव्यांग योगेश साहू ने अग्निस्नान कर लिया था जिसकी बुधवार को मौत हो गई. उसके बाद ही जोगी कांग्रेस ने गुरुवार को राज्यव्यापी बंद का आव्हान् किया है.

अजीत जोगी का कहना है कि राज्य में बाहर से आऊटसोर्सिंग करके लोगों को लाकर नौकरी दी जा रही है तथा यहां के बेरोजगार खुदकुशी कर रहें हैं.

अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह पर तानाशाही का आरोप लगाया है.

error: Content is protected !!