छत्तीसगढ़

बीएसपी हादसा, जांच समिति गठित

नई दिल्ली | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र में 12 जून को हुए हादसे की जांच के लिये केन्द्र ने स्‍वतंत्र उच्‍चस्‍तरीय समिति बनाई है. इस समिति से कहा गया है कि छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र में इस माह हुए गैस लीक के कारणों की जांच करे. यह समिति 17 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट केन्द्र सरकार को दे देगी.

गौरतलब है कि 12 जून को छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्थित इस्पात संयंत्र में जहरीली गैस के रिसाव से 6 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद प्रबंधन पर आरोप लगाया गया कि यह हादसा उसके गैर जिम्मेदाराना कार्यो की वजह से हुआ है. उसी समय केन्द्र सरकार ने इसके लिये जांच समिति बनाने की घोषणा कर दी थी. यह समिति 3 सदस्यीय है.

इस समिति के अध्यक्ष संयंत्र के चेयरमैन और एमईसीओएन के पूर्व मुख्‍य प्रबंध निदेशक केके मल्‍होत्रा हैं. इसमें बोकारो इस्‍पात संयंत्र के पूर्व प्रबंध निदेशक केएपी सिंह, मुंबई स्थित डायरेक्‍ट्रेट जनरल ऑफ फैक्‍ट्री एडवाइस सर्विस एंड लेबर इंस्‍टीट्यूट के महानिदेशक एसबी माथुर और राष्‍ट्रीय धातु विज्ञान प्रयोगशाला, जमशेदपुर के मुख्‍य वैज्ञानिक डॉ. सौमित्र तरफदार शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!