बस्तर

भीमा मंडावी गिरफ्तार

दंतेवाड़ा । संवाददाता : दतेंवाड़ा के विघायक भीमा मंडावी को रविवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वो एनएमडीसी में भर्ती का विरोघ कर रहे थे. मंडावी का कहना है कि भर्ती में स्थानीय लोगों की ऊपेक्षा की जा रही है. जिसके लिये वो विरोघ प्रदर्शन कर रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हे एसडीएम के आदेश पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मंडावी के दस सर्मथकों को भी गिरफ्त में ले लिया है.

एनएमडीसी सहायक दो की भर्ती चल रही थी जब विधायक भीमा मंडावी विरोध कर रहें थे. पुलिस ने आरोप लगाया है कि भीमा मंडावी अपने समर्थको सहित इस कार्य में बाधा पहुचा रहे थे. ज्ञात्वय रहे कि भीमा
मंडावी भाजपा के छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य हैं.

नेशनल मिनरल डेव्हलेपमेंट कार्पोरेशन, एनएमडीसी की स्थापना जनवरी 1977 में हुई थी. विशाखापट्टनम से इसकी रेल मार्ग से दूरी 471 किलोमीटर है. यहा पर 846 कर्मचारी कार्यरत हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!