बिलासपुर

छत्तीसगढ़: गर्मी से बेहाल बिलासपुर

बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी के लोग पिछले कुछ दिनों से गर्मी से बेहाल हैं. गर्मी भई मई-जू माह के माफिक पड़ रही है. कईयों के यहां तो फिर से एसी-कूलर को चालू कर दिया गया है.

सोमवार को बिलासपुर का तापमान दोपहर तीन बजे 31 डिग्री का है. मौसम में आर्द्रता 64 फीसदी है तथा हवा 3 किलोमीटर की गति से चल रही है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार न्यायधानी में बारिश वर्तमान में पूरी तरह स्थानीय प्रभाव पर निर्भर है. यानी उमस और हवा में नमी की वजह से यदि बारिश हुई तो ठीक, वरना फिलहाल मौसम में ऐसी कोई हलचल नहीं दिख रही है, जिससे अच्छी बारिश की उम्मीद की जाए.

उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग के रिकार्ड के अनुसार छत्तीसगढ़ में सितंबर माह तक सामान्य स्थिति में 990 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस वर्ष अभी तक केवल 625 मिमी बारिश हुई है.

error: Content is protected !!