बिलासपुर

नोटबंदी के बाद बड़ी खरीदी कर फंसे

बिलासपुर | संवाददाता: नोटबंदी के बाद बड़ी-बड़ी खरीदी करने वालों पर आयकर विभाग की नज़र है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग इनके आयकर रिटर्नस की जांच कर रहा है. आयकर विभाग नोटबंदी के बाद बिलासपुर शहर के इलेक्ट्रानिक्स, सराफा व फर्नीचर की बड़ी-बड़ी खरीदी करने वालों की आय की जानकारी ले रहा है. बताया जा रहा है कि इनसे इन खरीददारी करने के लिये कैश कहां से आये उसका हिसाब मांगा जायेगा.

गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद 500 और 1000 के नोट खपाने के लिये बड़ी-बड़ी खरीददारियां की गई है. अब आयकर विभाग अपना ध्यान इन खरीदी पर केन्द्रित कर रहा है. सूत्रों का कहना है कि इससे कई बड़े-बड़े चपेट में आने वाले हैं.

उधर, बिलासपुर के श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित अमित सेल्स में आयकर की दबिश के बाद कई व्यापारी तथा अधिकारियों के नाम मिले हैं जिन्होंने लाखों की एलईडी, फ्रीज, एसी व अन्य सामान खरीदे हैं.

अमित सेल्स से तकरीबन 1 करोड़ रुपये की खरीददारी की गई है. आयकर विभाग ने कई कच्चे रसीदें भी जब्त की है. बताया जा रहा है कि इनमें कई व्यापारियों तथा अधिकारियों के नाम मिले हैं.

आयकर विभाग पिछले चार दिनों से अमित सेल्स में जांच-पड़ताल कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!