बस्तर

बस्तर के ग्रामीण बैंकों में नकदी खत्म

जगदलपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला के ग्रामीण बैंक की सभी शाखाओं में नकदी खत्म हो गई है. यह स्थिति 19 नवंबर से बनी हुई है. अब तो नकदी के लिये बैंक मैनेजर को जान से मारने की कथित तौर पर धमकी तक दी जा रही है.

बस्तर के वकावंड ब्लॉक के करपावंड में ग्रामीण बैंक में कुछ व्यापारी पैसा निकलने पहुंचे थे. बैंक द्वारा पैसा न होने की जानकारी देने पर उनके साथ विवाद की स्थिति बन गई. इसी बीच एक व्यापारी ने कथित तौर पर बैंक मैनेजर अभिषेक सिंह को जान से मारने की धमकी दी. बैंक मैनेजर ने इसकी सूचना तत्काल अपने आला अफसरों को दी तथा शिकायत दर्ज करवाई है.

100 रुपये के नोटों की इतनी तंगी है कि सेन्ट्रल बैंक, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक तथा छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंकों में जो 100 रुपये का नोट आता है वह 2-3 घंटे में ही खत्म हो जाता है.छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक डीएस कश्यप का कहना है कि यदि यही स्थिति रही तो बैंक में ताला लगाने की नौबत आ जायेगी.

error: Content is protected !!