बिलासपुर

छत्तीसगढ़: 13 पूजा स्पेशल ट्रेन

बिलासपुर | संवाददाता: इस बार रेलवे की 13 पूजा स्पेशल ट्रेने छत्तीसगढ़ से होकर गुजरेंगी. ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारतीय रेल छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली पूजा स्पेशल ट्रेने इतनी बड़ी संख्या में चला रहा है. अब तक तो 5-6 पूजा स्पेशल ट्रेन देकर की काम चला लिया जाता था.

अक्टूबर माह में नवरात्र के अलावा दीपावली तथा मोहर्रम होने के कारण करीब 10 दिनों का अवकाश है. इस कारण से हावड़ा तथा मुंबई जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि रेलवे ने कई ट्रेनों में कोच बढ़ा दिये हैं परन्तु भीड़ है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है.

इस बार नर्मदा एक्प्रेस, गेवरारोड एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस तथा लिंक एक्सप्रेस में जनरल, स्लीपर तथा वातानुकूलित डिब्बे बढ़ा दिये हैं. यह सुविधा 31 अक्टूबर तक दी जायेगी.

पूजा स्पेशल ट्रेन-

02255 सियालदह-लोकमान्य तिलक, 02256 लोकमान्य तिलक-सियादह,
82505 कामाख्या-पुणे, 82506 पुणे-कामाख्या,
08791 दुर्ग-निजामुद्दीन, 08792 निजामुद्दीन-दुर्ग,
04407 दुर्ग-निजामुद्दीन, 04408 निजामुद्दीन-दुर्ग,
02878 सांतरागाछी-एलटीटीई-सांतरागाछी,
02859 एलटीटीई-सांतरागाछी,
02822 सांतरागाछी-पुणे, 02821 पुणे-सांतरागाछी,
08043 सांतरागाछी-गोंदिया, 08044 गोंदिया-सांतरागाछी,
0819 टाटानगर-दुर्ग,
02191 जबलपुर-सांतरागाछी, 02192 सांतरागाछी- जबलपुर,
01420 हावड़ा-पुणे, 01419 पुणे-हावड़ा,
01213 मुंबई-हटिया, 01214 हटिया-मुंबई,
08895 गोंदिया-कोरबा, 08896 कोरबा-गोंदिया.

इन पूजा स्पेशल गाड़ियों के चलने की तारीख, समय तथा स्टापेज देखने के लिये रेलवे का वेबसाइट देखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!