विविध

वरिष्ठों के लिए मोबाइल सेट

नई दिल्ली | एजेंसी: फिलिप्स मोबाइल ने सोमवार को फिलिप्स जेनियम एक्स2566 हैंडसेट लांच किया. यह एक फीचर फोन है और इसका निर्माण विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए किया गया है. सेट बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसकी कीमत 3,800 रुपये है. कंपनी ने यहां एक बयान जारी कर कहा कि इसमें बड़े आकार के फोंट, लंबे समय तक चलने वाली बैटरी, एसओएस फंक्शन जैसी खूबियां हैं.

सांगफी मोबिलिटी के दक्षेस क्षेत्र के प्रबंधक एस.एस. बस्सी ने कहा, “देश के महानगरों में बदली हुई परिस्थितियों में वरिष्ठ नागरिकों के सामने खतरा बढ़ गया है. उन्हें प्राय: खुद ही अपनी चिंता करनी होती है. हमने इस फोन की रचना यह सोच कर की है कि वरिष्ठ नागरिक प्रौद्योगिकी का उपयोग कर सकें.”

फोन में एसओएस सुविधा है, जिससे उपयोगकर्ता तीन नंबरों को आपातकालीन या एसओएस सूची में रख सकते हैं. आपात स्थिति में उपयोगकर्ता फ्लैशलाइट के नीचे छुपे हुए एसओएस बटन का दबा सकता है, जिससे पहले से सेट किए हुए एसओएस नंबर खुद ही डायल हो जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!