स्वास्थ्य

कैंसर की सस्ती दवा

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: भारतीय दवा कंपनी कैडिला फार्मा ने कैंसर की दवा सस्ते दामों में उपल्ब्ध करा दी है. इस दवा का नाम है माइसीडेक सी तथा यह फेफड़ों के कैंसर की दवा है. इसके 10 खुराक का मूल्य है केवल चालीस हजार जबकि इसे विदेशी कंपनी रॉश

से लेने पर एक खुराक का ही मूल्य पड़ता है सैंतीस हजार रुपये.

विश्व बैंक के अनुसार दुनिया भर में प्रति वर्ष करीब बारह लाख लोगों को फेफड़ों का कैंसर हो जाता है. अध्ययन से पता चला है कि इस दवा से करीब चालीस प्रतिशत मरीजों को लाभ होता है.

कैडिला फार्मा के राजीव गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा कि ‘यह दवा अफोर्डेबल है, हमारे कॉम्पिटिटर्स की ओर से बेची जा रही दवाओं से कई गुना सस्ती है, हमने इसमें काफी पैसा इनवेस्ट किया है, इसे बनाने में काफी समय लगा है और कई प्रयोग हुए हैं.’ उन्होंने आगे

कहा कि आने वाले समय में हम और 10 नयी दवाओं को भारतीय बाजार में उतारने जा रहे हैं. यह हमारे शोध का परिणाम है.

भारत के दवा नियंत्रक तथा महानिदेशक ने इस दवा को भारत में बेचने की अनुमति दे दी है.

error: Content is protected !!