छत्तीसगढ़

BSP में हादसे से AGM की मौत

भिलाई | संवाददाता: भिलाई स्टील प्लांट में ब्लास्ट फर्नेश के पीछे हुए हादसे से एजीएम की मौत हो गई. बुधवार को दिन के समय छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र में हुए हादसे में एजीएम बीआर देवांगन की मौके पर ही मौत हो गई है.

देश के सबसे बड़े सार्वजनकि क्षेत्र के उपक्रम भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी नेता डीवीएस रेड्डी ने सीजी खबर को बताया कि भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस के पीछे लाइम तथा कोयला अनलोड किया जा रहा था. उस समय उड़ी धूल से बचने के लिये एजीएम बीआर देंवांगन जो उस समय अपने मोबाईल फोन पर बात कर रहे थे पीछे की ओर ङटे. उसी समय वहां आ रही लोको की टक्कर से उनकी मौके पर ही मौत हो गई है.

इससे पहले 12 जून को भी भिलाई में हादसा हुआ था, जिसमें 6 लोग मारे गये थे.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगा भिलाई इस्पात संयंत्र 1955 में तत्कालीन सोवियत संघ के सहयोग से स्थापित किया गया था. यह संयंत्र दूसरी इस्पात सामग्रियों के अलावा देश में 260 मीटर की रेल की सबसे लंबी पटरियों की एकमात्र निर्माता-निर्यातक है. भिलाई इस्पात संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता 31 लाख 53 हजार टन है.

error: Content is protected !!