देश विदेश

चीनी सेना द्वारा सीमा उल्लंघन: पर्रिकर

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: रक्षामंत्री ने कहा चीनी सेना ने सीमा का उल्लंघन किया है घुसपैठ नहीं की. रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने चीनी सेना द्वारा उत्तराखंड के चमोली जिले के बाराहोटी तक आ जाने को सामान्य सी घटना बताया तथा कहा कि ऐसा वास्तविक सीमा रेखा के निर्धारण न होने के कारण होता है. रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने लोकसभा में दिए बयान में कहा, “जैसी मीडिया में खबरें आई हैं उत्तराखंड में किसी तरह की घुसपैठ नहीं हुई है. यह चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा सीमा के उल्लंघन का मामूली सा मसला है.”

उन्होंने कहा कि इस तरह के सीमा उल्लंघन के मामलों से निपटने के लिए एक व्यवस्थित तंत्र मौजूद है.

पर्रिकर ने कहा कि भारत और चीन के बीच वास्तविक सीमारेखा का निर्धारण नहीं हुआ है, जिसके कारण मतभेद खड़े होते रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, “कई बार सीमा का उल्लंघन हो जाता है.”

पर्रिकर ने कहा कि चीनी सेना द्वारा सीमा के उल्लंघन के मामलों में कमी आई है.

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि चमोली के नजदीक चीनी सेना ने घुसपैठ किया और वे भारतीय सीमा में 200 मीटर अंदर तक घुस आए.

सिंधिया ने कहा, “इस तरह की खबरें भी आई हैं कि चीनी सेना ने स्थानीय राजस्व अधिकारी से बदसलूकी भी की.”

सिंधिया की चिंता का समर्थन करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत रॉय ने सरकार से इस पर बयान देने की मांग की.

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा कि भारत सरकार को चीन की तरफ से होने वाले घुसपैठ के प्रति अधिक सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!