राष्ट्र

वायुसेना में शामिल हुआ मालवाहक बोइंग सी-17

हिंडन: भारतीय वायुसेना ने भारी मालवाहक विमान बोइंग सी-17 ग्लोबमास्टर 3 को सोमवार को अपने बेड़े में शामिल कर लिया. भारतीय वायुसेना को दो ग्लोबमास्टर इससे पहले ही हासिल हो चुके हैं.

70 टन वजनी सी-17 ग्लोबमास्टर को नवनिर्मित 81वीं स्क्वॉड्रन में शामिल किया गया है और यह 80 टन की क्षमता के साथ 150 तैयार सैनिकों और टैंक जैसे भारी उपकरणों को युद्धक्षेत्र में पहुँचा सकता है.

गौरतलब है कि साल 2010 में भारत ने अमेरिका से 10 सी-17 विमान खरीदने का सौदा किया था. इसमें से तीन विमान भारत को हासिल हो चुके हैं और दो इस वर्ष के अंत तक मिल जाएंगे. शेष पांच विमानों की आपूर्ति 2014 में होगी. विमानों का यह बेड़ा गाजियाबाद के हिंडन वायुसेना अड्डे पर स्थित होगा.

भारतीय रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने इसे एक निर्णायक क्षण करार देते हुए कहा कि वायुसेना के लिए यह एक लंबी छलांग है. इस मौके पर रक्षा मंत्री के अलावा एअर चीफ मार्शल एनए के ब्राउन और अमेरिकी एंबेसडर समेत कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!