राष्ट्र

राहुल के खिलाफ आयोग पहुँची भाजपा

नई दिल्ली | एजेंसी: भाजपा ने निर्वाचन आयोग से राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का आग्रह किया है.

पार्टी ने राहुल गांधी द्वारा हिमाचल प्रदेश में एक चुनावी रैली के दौरान की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का आग्रह किया है.

उल्लेखनीय है कि एक मई को हिमाचल के बिलासपुर में एक रैली राहुल ने एक रैली के दौरान कहा था, “अगर भाजपा सत्ता में आती है तो शांति भंग हो जाएगी.”

उन्होंने सोलन में एक रैली के दौरान यह भी कहा था, “राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की पांच साल की सरकार के दौरान हुए विभिन्न आतंकवादी हमलों में 22,000 लोगों की मौत हुई थी, जबकि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की पांच साल की सरकार में आतंकवादी हमलों में मुश्किल से 800 लोगों की मौत हुई होगी.”

निर्वाचन आयोग से शनिवार को मुलाकात करने के बाद भाजपा के अनंत कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी ने निर्वाचन आयोग से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि ऐसी भाषा का प्रयोग न किया जाए.

कुमार ने संवाददाताओं से कहा, “हम उनकी (राहुल की ) निराधार टिप्पणियों की निंदा करते हैं.”

भाजपा ने शुक्रवार को राहुल की टिप्पणियों के कारण निर्वाचन आयोग से उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने को भी कहा था.

error: Content is protected !!