चुनाव विशेषछत्तीसगढ़राष्ट्रसरगुजा

सत्ता के लिए भाजपा लांघ रही सीमाएं

अंबिकापुर | एजेंसी: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि केंद्र की सत्ता पाने के लिए भाजपा सभी सीमाएं लांघ रही है.

सरगुजा संसदीय सीट के सूरजपुर के भटगांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा कि चुनाव तो आते-जाते रहते हैं, लेकिन इस बार का लोकसभा चुनाव दो विचारधाराओं के बीच हो रहा है.

उन्होंने कहा कि इस बार एक तरफ कांग्रेस है तो दूसरी ओर ऐसे दल हैं जो लोगों को लोगों से लड़ाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष किसी भी कीमत पर सत्ता चाहता है और इसके लिए वह कुछ भी कर सकता है.

सोनिया ने कहा कि केंद्र की संप्रग सरकार राज्यों को फंड देने में कोई भेदभाव नहीं करती. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा कि राज्य सरकार यहां कुछ भी नहीं कर रही है, इसलिए यहां से लोगों का पलायन हो रहा है, उन्हें काम की तलाश में बाहर जाना पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार पलायन रोकने में नाकामयाब रही है.

सभा के दौरान सांसद मोतीलाल वोरा, मोहसिना किदवई, छत्तीसगढ़ प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव भी मौजूद थे.

सरगुजा सीट पर कांग्रेस के रामदेव राम का मुकाबला भाजपा के कमल भान से है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!