छत्तीसगढ़रायपुर

भूपेश के घर भाजपा का धावा

रायपुर | संवाददाता: कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के घर पर भाजपा कार्याकर्ताओं ने धावा बोला है. विधायक और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ एक दिन पहले ही भाजपा नेताओं ने प्रेस कांफ्रेस कर के उन पर साडा की ज़मीन हथियाने का आरोप लगाया था. 17 साल से भी अधिक पुराने इस मामले की जांच भी चल रही है. लेकिन भाजपा ने ऐन विधानसभा सत्र से एक दिन पहले इस मुद्दे पर भूपेश बघेल को घेरने की कोशिश की.

इसके बाद सोमवार की शाम कथित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भूपेश बघेल के न्यू शांति नगर निवास पर पहुंचे और उन्होंने भूपेश बघेल की नेम प्लेट पर कालिख पोत दी. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने वहां जम कर हंगामा मचाया. यहां तक कि रास्ते में आ रहे नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव से भी भाजपा कार्यकर्ता उलझे और उनके साथ कथित रुप से धक्का-मुक्की भी की.

इस घटना से नाराज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी बाद में शंकरनगर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के निवास की नाम पट्टिका भी तोड़ दी. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का वातावरण बना हुआ है.

error: Content is protected !!