पास-पड़ोस

बिहार में रेलगाड़ी में डकैती

पटना | एजेंसी: बिहार के जमुई जिले में सशस्त्र अपराधियों ने रविवार रात एक यात्री रेलगाड़ी में जमकर लूटपाट की. डकैत यात्रियों से नकदी और लाखों रुपये कीमत के सामान लूट लिए. जमुई जिले में पिछले एक सप्ताह के दौरान रेलगाड़ी में हुई डकैती की यह दूसरी घटना है.

यह घटना जमुई जिले के कियुल रेलवे स्टेशन के नजदीक छपरा-टाटा एक्सप्रेस में हुई. पूर्व-मध्य रेलवे दानापुर प्रमंडल का कियुल-जसीडीह रेलखंड नक्सलवाद से सर्वाधिक प्रभावित माना जाता है.

रेलवे पुलिस के अधिकारी ने बताया, “करीब 20 सशस्त्र अपराधियों ने केबिन मैन को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और उससे जबरन रेलगाड़ी को रोकने के लिए लाल बत्ती का सिगनल दिलवाया. इसके बाद उन्होंने चार डिब्बों में लूटपाट की.”

लूटपाट रोक पाने में सरकारी रेल पुलिस की विफलता से नाराज सैकड़ों यात्रियों ने जिले के झाझा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया.

लूटपाट के दौरान जीआरपी के जवानों की गतिविधियों को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

रेलवे पुलिस अधिकारी अरुण कुमार दुबे ने बताया, “अगर जीआरपी के वे जवान दोषी पाए जाते हैं तो हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.”

उन्होंने बताया कि मामले के संबंध में झाझा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है.

पिछले छह महीने में बिहार में रेलगाड़ियों में लूटपाट की दर्जनों घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!