देश विदेश

बराक ओबामा रूस से निराश

वाशिंगटन । एजेंसी: एडवर्ड स्नोडेन को रूस द्वारा अस्थायी शरण देने के फैसले से अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा निराश हुए हैं.

ओबामा ने समाचार चैनल एनबीसी से कहा, मैं निराश हुआ क्योंकि आप जानते हैं कि रूस के साथ हमारी प्रत्यर्पण संधि है. पांरपरिक तौर पर हमने इस संधि का सम्मान किया है. परंतु उन्होंने ऐसा नहीं किया. स्नोडेन अमेरिकी गोपनीय दस्तावेजों को लीक करने के आरोप में यहां वांछित हैं. अमेरिका चाहता था कि रूस स्नोडेन को उसके सुपुर्द कर दे, लेकिन मास्को ने कुछ शर्तों के साथ उन्हें शरण दे दी.

ओबामा ने रूस के फैसले पर निराशा जताने के बावजूद कहा कि इस वर्ष जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वह रूस का दौरा अवश्य करेंगे.

शीत युध्द की समाप्ति के पश्चात भी रूस तथा अमरीका के मध्य कई मुद्दों पर विरोधाभास देखा गया है. आज अमरीकी प्रशासन का दुनिया भर में डंका बजता है फिर भी रूस ने स्नोडेन मामले में अमरीका की नही सुनी तथा स्नोडेन को अस्थायी शरण दे ही दी.

error: Content is protected !!